Pages

अनुशरणकर्ता

29 Nov 2010

सिलसिला


मेरा जाना होता, उनका आना होता 
होता सिलसिला तो फिर ये फ़साना होता 

अगर मिल जाती मुझे एक नज़र चाहत की 
तो ये एच. डी. कभी, बेगाना होता 

अगर देखता उनकी खिलती हुई मुस्कान 
तो ये भंवरा कलियों का दीवाना होता

जाने कब हो गया होता फ़ना इस दुनिया से 
गर उनकी यादों का आशियाना होता

No comments:

Post a Comment