(दारिनी)
Pages
Home
अनुशरणकर्ता
1 Jul 2010
रंग वफ़ा का
बेवफा
खुबसूरत
और
वफ़ा
बेरंग
होती
है
।
कोई
दिल
टूट
जाता
है
जब
इनकी
जंग
होती
है
।
हूक
रह
रह
के
उठती
है
किसी
बेदर्द
की
खातिर
,
तड़प
उठता
है
दिल
एच
डी
जब
यादें
संग
होती
है
।
खबर
मिल
जाए
गर
उनकी
वो
मेरे
शहर
में
आये
।
इक
झलक
देख
ले
बस
दूर
से
उमंग
होती
है
।
No comments:
Post a Comment
Newer Post
Older Post
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment