Pages

अनुशरणकर्ता

1 Jul 2010

रंग वफ़ा का


बेवफा खुबसूरत और वफ़ा बेरंग होती है 
कोई दिल टूट जाता है जब इनकी जंग होती है
हूक रह रह के उठती है किसी बेदर्द की खातिर,
तड़प उठता है दिल एच डी जब यादें संग होती है
खबर मिल जाए गर उनकी वो मेरे शहर में आये 
इक झलक देख ले बस दूर से उमंग होती है

No comments:

Post a Comment