Pages

अनुशरणकर्ता

7 Jul 2010

रोग गरीबी का

जब केवल एक पान खाने से पूरा बज़ट बिगड़ जाए
गुस्ताखी करने वाला ही तुम पर बहुत अकड़ जाए
जब गाड़ी में सीटे खाली हों पर तुमको छोड़ निकल जाये
तुमसे पैसा लेने वाला देने के समय बदल जाए
जब सारे तनहा छोड़ चले और कोई नहीं करीबी है
तो समझो समय का चक्कर है और तुमको लगी गरीबी है

No comments:

Post a Comment