Pages

अनुशरणकर्ता

10 Jul 2010

चाँद के लिए सन्देश

कोई जाकर चाँद से कह दे, मेरे आँगन भी आ जाए
संग में अपने दो छोटे से, तारों को भी ले आये
जब पुरवाई चलती है, मन में एक आहट होती है
किसी की यादों में ले जाकर  पलकें नम कर देती है 
अपना किसे कहें इस जग में आकर मुझे बता जाये  
कोई जाकर चाँद से कह दे, ................................
सावन की अँधेरी रातों में दिल बोझिल सा हो जाता है
अपने अधरों पर सिसक लिए तूफां का झोंका आता है
इन गम की अँधेरी राहों में, खुशियों का दीप जला जाए
कोई जाकर चाँद से कह दे, ................................

No comments:

Post a Comment